Posts

सुप्रीम कोर्ट :राज्य और केंद्र के आंखमिचौली के खेल में अटकी बिहार कि शिक्षा

Image
नई दिल्ली:विशेष रिपोर्ट शिक्षा के सार्वभौमिकरण को प्राप्त करने कि दिशा में लगातार निर्धारित तिथि का असफल होना,देश का भागडोर संभाल रहे राजनेताओं के कार्यशैली और नीयत पर सवाल खडे कर रहा है।एक लंबी पराधीनता के पश्चात अस्तित्व में आये  देश  कि एक बडी आबादी को को बेहतर शिक्षा प्रदान करना एक बडी चुनोती तो थी ही पर ये चुनौती कभी उतनी भी बडी कभी  नहीं रही कि इसे खत्म न किया जा सके। चाहे नेहरू का दौर हो या मोदी का ,शिक्षा सदैव शासन के लिए द्वितीयक प्राथमिकता कि वस्तू रही है। देश के कर्ता धर्ताओं के भाषण में सदैव शीर्षतम स्थान पाने वाली शिक्षा व स्वास्थ्य दोनों खस्ताहाल ही रही है आज देश कि सरकारी स्कुली शिक्षा जिस जद्दोजहद में फसी हुई पडी है ये कोई तत्कालिक कारणों से नहीं बल्कि शासन द्वारा लगातार उपेक्षित होने से हुआ है। विगत ढेर दशक से विद्यालय शिक्षा के मंदिर से अप्रत्यक्ष चुनावी प्रलोभन दे वोट बैंक को सुरक्षित करने वाला भवन बन कर रह गया है,विद्यालय से भवन बने इस मंदिर में सम्मिलित छात्रों से लेकर शिक्षकों के साथ धोखा ही हो रहा है क्योंकि सरकार ने जाने अनजाने में एक ऐसा तं...

सुप्रीम कोर्ट: नियोजित शिक्षकों कि आपसी मतभेद ने दिया बिहार सरकार को मौका

Image
नई दिल्ली:विशेष रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में चल रहे बिहार के नियोजित शिक्षकों का मामला 'समान काम समान वेतन' अब अपने परिणाम के करीब है,बीस से अधिक सुनवाई हो चुकी पटना हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर बिहार सरकार के SLp में जहां आदर्श गोयल,फलीनरीमन रोहिंटन, अभय मनोहर सप्रे के साथ जस्टिस यू.यू.ललित ने सुनवाई कि वहीं मामला का निपटारा अब यू.यू ललित और अभय मनोहर सप्रे कि खंडपीठ में होने वाला है वैसे देखा जाये तो ये मामला इतने सुनवाई तक चलेगा इसकी संभावना नहीं के बराबर थी परंतु राज्य सरकार के वकीलों ने जितना समय लिया अपना पक्ष रखने में वो सच में बिहार सरकार कि नियोजित शिक्षकों के प्रति हीन भावना को ही प्रदर्शित करती है,सरकार के वकीलों को अच्छी तरह से मालूम था कि संवैधानिक प्रावधानों के तहत अपना तर्क रख कर पटना हाईकोर्ट के फैसले को पलटवाना संभव नहीं है,अतः सुनवाई के दौरान सरकार के वकील श्याम दिवान कि लगातार कोशिश यही रही कि पटना हाईकोर्ट के फैसले को लागू करने पर बिहार जैसे आर्थिक रुप से पिछडे राज्य के लिए त्राहिमाम भरा होगा। इस दौरान वरीय अधिवक्ता श्याम दिवान ने जहां राज्य कि तरफ ...